झांसी की एरच थाना पुलिस ने चुनाव से पहले चैकिंग के दौरान 18 लाख की नकदी पकड़ी है। उक्त नकदी से आई और कहां जा रही थी। इसकी पुसिल ने जांच शुरु कर दी है।
झांसी जिले की एरच थाना प्रभारी त्रिदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए कोटरा पुल के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मऊरानीपुर की ओर से एक स्कार्पियो कार आती हुई नजर आई। शक होने पर उक्त कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें 18 लाख 8 हजार 400 रुपए बरामद हुए है।
हुआ यूंकि झांसी जिले की एरच थाना प्रभारी त्रिदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए कोटरा पुल के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मऊरानीपुर की ओर से एक स्कार्पियो कार आती हुई नजर आई। शक होने पर उक्त कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें 18 लाख 8 हजार 400 रुपए बरामद हुए है।
उक्त रकम को जब्त कर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया और जांच शुरु कर दी। सूत्रों की मानें तो उक्त रकम एक व्यापारी की बताई जा रही है।
रिपोर्टर:अरबाज़ दानिश/झाँसी