ब्रीदिंग ऑपरेटर्स के उपयोग के साथ,अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी |

आपदा प्रबंधन कानपुर एवं नोबेल एकेडमी फायर एन्ड सेफ्टी इंजीयरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की गई, शिविर का शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर मयूर ग्रुप ने किया ,प्रशिक्षण लखन शुक्ला ,मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं शुभम त्रिपाठी डायरेक्टर, फायर कॉलेज ने दिया। लखन शुक्ला ने बताया किस तरह से केमिकल फायर की वास्तविक आग का वास्तविक फायर फाइटिंग किया जाता है । जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम, रेस्कू टीम ,प्राथमिक उपचार टीम, व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया ,लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए ,जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है, लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही ,अज्ञानता ,जल्दबाजी है। शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे, तो आग पर काबू पाया जा सकता है ,साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है ,जितनी बेहतर सफाई होगी, हम उतना सुरक्षित होंगे, आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी ,कोयला ,कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग के बारे में बताते हुए फायर सिलेंडर के उपयोग की विधि का भी डैमो दिया, साथ ही ब्रीदिंग ऑपरेटर्स को पहनने व उपयोग का डैमो दिया, इस अवसर पर मनोज शर्मा महाप्रबन्धक, मृदुलेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,यश मेहता ,अश्वनी प्रजापति, फायर सुपरवाइजर योगेंद्र सिंह ,सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM