सीजनल अमीनों के आन्दोलन के समर्थन में 25 मई को पुरे प्रदेश के सीजनल अमीन प्रतापगढ़ पहुंचेंगे

कानपुर| जनपद प्रतापगढ़ के सीजनल अमीन लम्बे समय से धरना प्रदर्शन अनशन कर रहे हैं लेकिन प्रतापगढ़ का जिला प्रशासन आंख में पट्टी बांधे हुए हैं शासनादेश व परिषद आदेश के अनुपालन में सीजनल अमीनो का विनियमितिकरण कारण नहीं कर रहा है| प्रतापगढ़ में शासनादेश व परिषद आदेश का अनुपालन न होना जिला प्रशासन की नाकामी का सीधा-साधा उदाहरण है|
सीजनल संग्रह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने आज जनपद प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को ई- मेल के जरिये पत्र जारी कर 25 मई को प्रतापगढ़ में पूरे प्रदेश के सीजनल अमीनों की तरफ से धरना देने का ऐलान किया है|
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को हठधर्मी छोड़ करके सीजनल अमीनों की जायज मांगों को पुरा करके शासनादेश व परिषदादेश के अनुपालन में विनियमितिकरण की कार्यवाही करनी चाहिए| उन्होंने कहा की जब चयन समिति बन चुकी है तो उसकी बैठक करके और विनियमितिकरण की कार्यवाही करने में क्या समस्या है|
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की उत्तर प्रदेश के अंदर किसी भी जिले में सीजनल अमीनों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| संगठन प्रतापगढ़ के आन्दोलन पर नजर रखे हुये है| प्रदेश स्तर पर जहां भी जरूरत पड़ेगी प्रदेश संगठन पुरी तरह से साथ है|

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM