कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने पत्रकार वार्ता में दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला से पुलिस के माध्यम से दबाव बनवाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि किदवई नगर थाना अन्तर्गत राजेश कुमार शुक्ला का शैलेन्द्र मिश्रा से बिल्डर एग्रीमेन्ट हुआ था। जिसमें तय हुआ था कि भूतल में कोई भी मकान तब तक नहीं बनेगा। जब तक के0डी0ए0 से नक्शा नहीं पास हो जायेगा। बिल्डर शैलेन्द्र मिश्रा ने यह कहकर कि भूतल का के0डी0ए0 से नक्शा पास हो गया है अवैध रूप से भूतल में 2 बी0एच0के0 का फ्लैट बना लिया है और झूठ बोलकर सरदार गुरदीप सिंह को विक्रय कर दिया है। जब दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला ने बिल्डर शैलेन्द्र मिश्रा से के0डी0ए0 से पास नक्शे की छायाप्रति मांगी तो उन्होंने कहा कि नक्शा पास नहीं हुआ है। उसके बाद दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला ने बयाने के रूप में प्राप्त 7,50,000/- रूपया गुरदीप सिंह को चेक व नकद वापस कर दिया। के0डी0ए0 से नक्शा पास न होने के कारण भूतल का मकान बेचना अवैध होता है, के0डी0ए0 कभी भी उस फ्लैट को गिरा सकता है। रूपया वापस करने के बाद भी गुरदीप सिंह दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला से दुबारा रूपया वसूली के लिए पुलिस पर दबाव बनवाकर उत्पीड़न कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस कमिश्नर को भी इस सम्बन्ध में पत्र दिया गया है। लेकिन पुलिस पर नाजायज दबाव बनाकर आय दिन दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला से रूपया वसूली का प्रयास किया जा रहा है। नेता के प्रभाव के कारण किदवई नगर पुलिस दिव्यांग व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट लगा रही है। नेता के सहयोग से सरदार गुरदीप सिंह ने दिनांक 15.04.2024 को अपार्टमेन्ट में अपना सामान रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पुलिस सच्चाई को दरकिनार कर रही है और पुलिस द्वारा दिव्यांग व्यक्ति से यह कहा जा रहा है कि सरदार गुरदीप सिंह का रूपया वापस कर दो। जबकि रूपया जरिये चेक पहले ही वापस हो चुका है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवाने की मांग की जायेगी और मामले में दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला को न्याय न मिला तो 15 मई से दिव्यांग उत्पीड़न के विरोध में आन्दोलन किया जायेगा। वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, राजेश कुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, रोली शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी आदि शामिल थे।