चकेरी थानाक्षेत्र में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ कर चोरों ने 3 लाख की चोरी को दिया अंजाम ।

कानपुर

चकेरी थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है, सुबह तड़के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ कर चोरों ने 3 लाख की चोरी को दिया अंजाम ।

कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के लालबंगला में आज सुबह सवेरे लगभग 4 बजे के आस पास चोरों ने एक मेडिकल स्टोर के शटर को उचका कर 3 लाख रुपये की चोरी कर ली । सुबह आस पास के लोगों की नज़र शटर पर पड़ी तो दुकान मालिक को घटना की सूचना दी गयी । मौके पर पहुंच कर दुकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दे कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है ।
उनके अनुसार 2021 से यहां पर दुकान चला रहे है, काल रात लगभग 11 बजे दुकान बन्द करके वह घर चले गए सुबह पड़ोसियों की सूचना से उन्हें घटना की जानकारी मिली फिलहाल अभी तक दुकान से ढाई से तीन लाख की चोरी की बात सामने आई है । आपरेशन त्रिनेत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपने स्तर से जांच करने की बात कह रही है ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-01-23 at 16.35.55