Advertisement

गौरव प्रतीक, एक उभरता हुआ, सितारा।

कानपुर नगर – गौरव प्रतीक , झांसी के रहने वाले जिन्होंने अपनी कला के दम पर आज वो मुकाम हासिल किया ,जिसको पाना असंभव जैसा है, उनका कहना कड़ी मेहनत ,परिश्रम के बिना उचाइयाँ पाना असंभव है । गौरव प्रतीक की एक्टिंग में बचपन से रुचि होने के कारण इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ कर मुम्बई रवाना हो गए। हालांकि गौरव प्रतीक ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की,मुम्बई का सफ़र सन् 2006 में किया।गौरव प्रतीक की फ़िल्में जो रिलीज़ हो चुकी हैं-प्रणाली- दा ट्रेडिशनरुक्के-पड़गे (हिन्दी – हरयाणवी भाषा )प्यार की मिस कॉल ,हमें हक़ चाहिए…हक़ से गौरव की आने वाली फ़िल्में -मंदबुद्धि (हिंदी)सृष्टि -दा क्रियेशन (बंगाली भाषा)गौरव प्रतीक ने कई भाषाओं का अध्ययन किया है, इसके साथ ही गौरव ने तलवारबाजी, घुड़ सवारी, फाइटिंग, जिम्नास्टिक वा नृत्य की भी बकायदा ट्रैनिंग ली है।

संवाददाता:- सुमित कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh