भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 व मन की बात बूथ अध्यक्षों के साथ सीसामऊ विधानसभा बूथ 44 45 46 को सुनकर उस पर चर्चा की गई, प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि प्रधानमंत्री लगातार गांव, शहर ,जिला प्रदेश देश के विभिन्न स्थानों विभिन्न लोगों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की चर्चा मन की बात के माध्यम से करते हैं, और जनमानस को नए-नए तरीकों से राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं, आज नरेंद्र मोदी ने जहां बच्चों को परीक्षा के मंत्र दिए वही युवा महिला किसान पर्यावरण जल संरक्षण पशु पक्षी की भी चर्चा की ,ठाकुर शैली सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री में वर्षा जल संचयन के लिए 100 दिन के अभियान को चलाने के लिए कहा है, जिससे नमामि गंगे प्रकल्प गांव गांव ,शहर शहर में चलाएगा ,मन की बात चर्चा का कार्यक्रम धनंजय मिश्रा ने किया, प्रमुख रूप से अनूप चौधरी ,महेश मिश्रा ,कन्हैया राघव, आनंद, शिवम, बूथ अध्यक्ष 44 ज्योति गौतम, 46 इंदिरा मिश्रा ,45 इंदिरा पांडे आदि लोग उपस्थित थे।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















