शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दक्षिण अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में शन्नेश्वर चौराहा रावतपुर स्थित में टूटी गड्ढादार सड़कों, पेय जल समस्या ,तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना दिया गया। आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंटक विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि धरना स्थल के चारों तरफ टूटी गड्ढे दार सड़कों उड़ती धूल का माहौल था। स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार ने कानपुर को गड्ढा सिटी बना कर रख दिया है। इस सरकार को सिर्फ झूठ बोलना आता है। कानपुर का विकास तो नहीं हुआ, लेकिन सड़कों का सत्यानाश जरूर हुआ है। शैलेंद्र दीक्षित ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं, लेकिन महंगाई पर बात नहीं करते हैं। नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि कानपुर शहर से दो मंत्री है, उत्तर प्रदेश सरकार में लेकिन कानपुर की सड़कों की हालत बद से बदतर है। करिश्मा ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ,विधायक महापौर सांसद मंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सब भाजपा के हैं, केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। लेकिन विकास के नाम पर कानपुर को स्मार्ट सिटी का मुंगेरीलाल का हसीन सपना दिखाया गया।। मुख्य रूप से उपस्थित जुबैर खान, शैलेंद्र दीक्षित, नौशाद आलम मंसूरी, विजय सिंह मर्तोलिया, करिश्मा ठाकुर, कनिष्ठ पांडे, अभिनव तिवारी डॉ नासिर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















