कानपुर ब्रेकिंग।
चकेरी पुलिस ने पकड़ा नकली बेल्ट का कारखाना।
एफजेड कंपनी का नाम कॉपी करके बन रही थी नकली बेल्ट।
कंपनी के एमडी मो निहाल ने चकेरी पुलिस से की मामले की शिकायत।
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी सुबूर जमाल को किया गिरफ्तार।
आरोपी सुबूर जमाल अर्बन इंटरनेशनल के नाम से चलता है कंपनी।
भारी मात्रा में नकली बेल्ट बनाने का समान भी हुआ बरामद।
चकेरी पुलिस आरोपी को छोड़ने की कर रही है तैयारी।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















