एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कालेज मे प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिसां, यौन हिंसा, सेफ अनसेफ टच आदि मुद्दों तथा पास्को एक्ट में एवं वाल पेंटिंग कर छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के प्रति किया जागरूक १०९० वुमेनपावर लाइन १८१ महिला हेल्पलाइन नंबर १०७६ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर १०९८ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर १०४ स्वास्थ्य सेवा १०८ एंबुलेंस सेवा ११२ पुलिस सेवा १०१ अग्नि शमन आदि नंबर के प्रति किया जागरूक शालिनी पाण्डेय नीतू गौड़ आदि मौजूद रहीं।
Editor In Chief-Naresh Singh


















