Advertisement

शरीफ जावेद को बनाया गया नगर प्रभारी

ललितपुर।मुलायम सिंह यूथबिग्रेड जिला अध्यक्ष ललितपुर इंजी0 हृदेश यादव मुखिया ने एक पत्र जारी कर बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एबं मुलायम सिंह यूथबिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा की संतुति पर चौकबाग,रावतयाना निबासी अखलाख मंसूरी को समाजवादी मुलायम सिंह यूथबिग्रेड का वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललितपुर एबं शैलेन्द्र यादव शांतिनगर को जिला उपाध्यक्ष,जावेद बारसी जिला उपाध्यक्ष,शरीफ जावेद नगर प्रभारी एबं अक्षय सोनी को नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।साथ ही आशा की गई कि समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने एबं समाजवादी मुलायम सिंह यूथबिग्रेड से बड़ी संख्या में युवाओं जोड़ने का काम करेंगे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh