नया शिवली रोड स्थित एम जे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि सतीश महाना जी (विधानसभा अध्यक्ष), जी ने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया साथ मे क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ,महापौर कानपुर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ,पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन राकेश तिवारी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह (दीपू),आदि भी मौजूद रहे
वहा पर उपस्थिति हॉस्पिटल के संचालक डॉ महेन्द्र वर्मा व जितेंद्र सिंह गौर ने बताया की हमारे हॉस्पिटल मे हर प्रकार के मरीजों का अच्छा इलाज व बेहतर सुविधा देना और साथ मे गरीब मरीजों को भी अच्छा इलाज व विशेष छुट देने की बात कही है
हॉस्पिटल 50 बेड का सुन्दर व अच्छी साफ सफाई वाला और अच्छी सविधा देने वाला क्षेत्र मे एक मात्र अस्पताल होगा
हॉस्पिटल मे सुविधाए ICU/NICU /HDU/C-ARM/पैथोलॉजी /X-RAY आदि की सुविधा है
हॉस्पिटल के उद्घाटन मे काफी मात्रा मे भीड़ दिखी


















