Advertisement

नशा मुक्त क्रांति सम्मेलन से ज्योति बाबा ने दिलाया नववर्ष नशा मुक्त का संकल्प

कानपुर। आज पंजाब में मादक पदार्थों के सेवन की समस्या के चलते सिख रेजीमेंट के लिए कर्मठ नवयुवक नहीं मिल रहे हैं पंजाब के हर गांव में लगभग दूसरा परिवार अपने युवाओं कि नशाखोरी से परेशान है तालिबान का अफगानिस्तान पर काबिज होने के कारण अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी से जो पैसा अर्जित हो रहा है वह भारत के नौजवानों को तबाह करने के साथ अधिकांश गैरकानूनी खासकर आतंकी गतिविधियों को संचालित करने में खर्च किया जा रहा है देखने में आया है योग गुरु ज्योतिबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था में विश्व के समृद्ध देशों की तुलना में हमारे यहां कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा तो विकसित राष्ट्र हमारे विकास के मॉडल को अपने सहयोगी विकासशील राष्ट्रों के द्वारा हमारी यूथ पावर को ड्रग्स की लत लगाकर देश के विकास पहिए को स्वास्थ्य पहिए को रोकना चाहते हैं इसीलिए वे नशे के विभिन्न रूपों को आकर्षक तरीके से परोसने हेतु पूरी फिल्म इंडस्ट्री का सहयोग लेकर हर कीमत पर युवा वर्ग को नशाखोर बनाने का सघन अभियान चला रहे हैं जिसे हम सबको मिलकर भारत की संस्कृति,सभ्यता व गौरव के लिए सशक्त विरोधी अभियान चलाना होगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh