कानपुर
– रागी जत्थे द्वारा गुरूवाणी निहाल की गई
– सेवादारों ने लंगर की तैयारियां शुरू की
– श्रृद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील
कानपुर में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के तीन दिवसीय 357 वें प्रकाशोत्सव पर बुधवार को पंजाब के लुधियाने से आए भाई जसकरण सिंह गुरु की अमृतवाणी से लोगों का द्वारा गुरूवाणी निहाल की गई। वहीं, सेवादार लंगर की तैयारियों में जुटे रहे।
आपको बताते चलें कि, गुरु पर्व पर 29 दिसंबर को लाखों लोग एक पंगत, एक संगत के सिद्धांत के अनुरूप लंगर छकेंगे। इसके लिये बुधवार से सेवादारों ने लंगर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लार्ड ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, पर्व में शिरकत करने वाले श्रृद्धालु मास्क पहन कर आएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होने कहा कि, शहरवासी प्रोग्राम में शिरकत करें और गुरू पर्व का आनंद उठाएं।
रागी जत्थे द्वारा गुरूवाणी निहाल की गई


















