Advertisement

सुरेंद्र मैथानी ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा के दुखद निधन श्रद्धांजलि अर्पित की

कानपुर, सुरेंद्र मैथानी,विधायक-गोविंद नगर विधानसभा ने,प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा के दुखद निधन श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम करके,स्वदेशी मेला परिवार,आमजन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ,शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क मेला स्थल पर अपनी संवेदना प्रकट की।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मा हीरा बा ने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों में, दूसरों के घरों में काम करते हुए, बच्चों को एक तरफ चाय बेचकर अपने जीवन का ज्ञापन करने की प्रेरणा देकर, परिवार का भरण पोषण किया, तो दूसरी तरफ उन्होंने उसी कठिन अभाव वाली परिस्थिति में भी, अपने पूरे परिवार को संस्कारों से पूर्ण किया। परंतु मोदी जी के अपने मां के प्रति प्यार और चिंता हम सबको प्रेरणा देती है।
अंत में 2 मिनट का मौन रखकरॐ शान्ति-ॐ शान्ति-ॐ शान्ति का जाप कर सभा का समापन किया गया
फोटो सभा में विधायक सुरेंद्र मैथानी स्वदेशी मेला के प्रबंधक क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय एवं अक्षय त्रिवेदी एवं दीपक सिंह रंजीता पाठक एवं किरण तिवारी एवं बबीता निगम पूनम कपूर सरोज सिंह एवं मनीष अग्रवाल एवं अभिनव दिक्षित,आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh