उत्तर प्रदेश पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वी पी जोगदंड ने आज जेड स्केडर, सिविल लाइन, कानपुर मे लोगो को जागरूक करते हुए 112 की उपयोगिता के बारे मे बताया कि ट्रैफिक के बनाये नियमो का पालन करना चाहिये व महिलाओ के सशक्तीकरण पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
आग लगने,घरेलू हिसा, किसी भी समस्या के तत्काल निदान के लिये डायल यूपी 112 का उपयोग करे।
जिसमे जी एन के इंटर कॉलेज, जुहारी देवी इंटर कॉलेज, सेन बालिका, कैलाश नाथ आदि विघालयो के छात्र व छात्राओ ने शिरकत किया।
जिसमे प्रमुख रूप से आनन्द कुलकर्णी, शिवाजी शुक्ला,जी एन के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार, वीरेंद्र सिंह यादव, जयंत कुमार, कृष्ण मोहन शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा, भूपेंद्र सिह, आदि लोग मौजूद रहे।



















