साकेत नगर स्थित मूर्तिकारों की बस्ती में कान्हा फाउंडेशन के द्वारा बच्चों की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्षता डॉ. रचना पांडे ने बताया कि कान्हा फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक रविवार को संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य एक साथ मिलकर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा बच्चों को नि:शुल्क कापी,किताब, पेंसिल, रबर एवं पठन पठान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही यह भी बताया कि कान्हा फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। आज बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए चप्पल भी प्रदान की गई है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सचिन जैन, राजीव पांडे,धवल सेठ, सारिका सेठ, कीर्ति, कार्तिकेय, काव्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शालिनी जैन द्वारा किया गया।
मूर्तिकारों की बस्ती में कान्हा फाउंडेशन के द्वारा बच्चों की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया


















