Advertisement

कार्डियोवैस्कुलर ओपीडी के लॉन्च के साथ कानपुर क्षेत्र में चिकित्सा विशेषज्ञता का विस्तार करने का किया प्रयास

कानपुर, 27 अप्रैल 2024 शहर स्थित मरियम अस्पताल के साथ साझेदारी में यह दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में कानपुर क्षेत्र के वर्तमान हेल्थकेयर सुविधाओं को सशक्त करेंगी एवं मरीजों के लिए फायदेमंद होगी।
ओपीडी सेवाएं डॉ. रामजी मेहरोत्रा, वाइस चेयरमैन सीटीवीएस, बीएलके मैक्स हार्ट एवं वैस्कुलर इंस्टीट्यूट, बीएलके मैक्स सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा शुरू की गई और परामर्श के लिए हर महीने के चौथे शनिवार को उपलब्ध होगी। लॉन्च के अवसर पर डॉ रामजी मेहरोत्रा ने कहा “इन ओपीडी सेवाओं के लॉन्ब के माध्यम से हमारा उद्देश्य सर्वोत्तम संभव हृदय उपचार प्रदान करना है और कानपुर क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं के साथ मिलकर पेशेंट सेंट्रिक एप्रोच से मरीजों को एस्वांस्ड हेल्थकेयर उपलब्ध कराना है। कानपुर ओर आसपास के क्षेत्रो में इस सभी रोगियों के लिए हृदय विज्ञान के क्षेत्र में हाल की प्रगति को उपलब्ध कराना है। जैसे बायपास में आर्टेरिअल ग्राफ्टिंग जो ज्यादा बेहतर एवं लंबे समय तक चलता है, इसके अलावा मिनिमत इनसिशन सर्जरी, रोबोट एसिस्टेड सर्जरी, वाल्व रिपेयर्स एवं रिप्लेसमेंट, एंडोवास्कूकर सर्जरी, कंजेनाइटल हार्ट सरेग्री की सुविधाओं से जल्द रिकवरी और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।” इस ओपीडी के शुभारंभ के माध्यम से कानपुर क्षेत्र के लोगो को सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएं मिलेगी और हृदय रोगों के बारे में जागरूकता बड़ेगी।
डॉ. श्रीपद, कंसल्टेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मरियमपुर अस्पताल, केयर पार्टनर्स हार्ट सेंटर ने कहा “हम देश की सबसे बेहतरीन हृदय संस्थान के साथ सहयोग करके वास्तव में खुश है। आम आदमी को दिल के मुद्दों से संबंधित प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने का और सर्वोत्तम इलाज प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh