कानपुर प्रजापति सभा के दसवें सामूहिक विवाह में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे एम,एल,सी, सुनील बिश्नोई ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,,, विधायक का स्वागत एवं धन्यवाद महामंत्री चंद्रपाल प्रजापति और अध्यक्ष जयकुमार प्रजापति ने किया,,, अध्यक्ष श्री प्रजापति ने बताया कि इस बार के सामूहिक विवाह समारोह में 6 जोड़े परिणाम सूत्र में बघे हैं,,,समिति की ओर से सभी जोड़ों को ग्रस्त जीवन में इस्तेमाल होने वाले घरेलू उपकरण भी भेट स्वरूप दिए गए हैं,,, समिति प्रत्येक वर्ष में सामूहिक विवाह का आयोजन करती है,,, और आगे भी करती रहेगी,,, इसके पूर्व सभी दूल्हे घोड़े पर सवार होकर जैसे ही विवाह स्थल पर पहुंचे वैसे ही द्वारा कर उनका अभिनंदन किया गया,,, इसके उपरांत जयमाला का कार्यक्रम पंडितों द्वारा संपन्न कराया गया,,, विवाह में किसी भी व्यक्ति को दिक्कत न हो इसके लिए समिति के सदस्य मुस्तैद दिखाई दिए,,,सामूहिक विवाह समारोह में चंद्रपाल प्रजापति,,, राजकुमार प्रजापति,,, राधा रमन,,, अरविंद कुमार,, वीरेंद्र प्रजापति,,, अनिल कुमार,,, डॉक्टर प्रदीप कुमार,,, मिथिलेश प्रजापति,,,, आदि लोग उपस्थित रहे!
प्रजापति सभा द्वारा 10वां सामूहिक विवाह समारोह


















