राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,
कानपुर नगर ,उर्सला हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती देवेंद्र कुमार सच्चर पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह सच्चर उम्र करीब 60 वर्ष निवासी 10 बटा 19 एम.जी. के.डी.ए. कॉलोनी गंगा विहार थाना चकेरी कानपुर नगर की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मृत्यु के उपरांत परिजनों द्वारा उर्सला अस्पताल के कार्यरत डॉ व नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहासुनी की जा रही थी सूचना पाकर मुझ उपनिरीक्षक रात्रि अधिकारी राकेश कुमार द्वारा हमराही गांव के साथ पहुंचकर समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया साथ ही मृतक के शव को बाद कारवाही के सुपुर्द कर रवाना किया गया मौके पर शांति व्यवस्था संबंधित कोई परेशानी नहीं है


















