समाजवादी पार्टी एवं रोशनी मोटर्स के संयुक्त तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह पटेल की अध्यक्षता में रूमा स्थित कोरोना महामारी रोकने के लिए ग्रामीणों क्षेत्रों में मास्क वितरण किया गया। आरोप लगाते हुए सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में शहर के हालात बद से बदतर है। अस्पतालों में बैड नहीं है ऑक्सीजन नहीं है जीवन रक्षक दवाओं का अकाल पड़ा हुआ है। शमशान घाट पर शवों की लाइन लगी हुई है। इसलिए हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता रोशनी मोटर्स के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क वितरण किया जा रहा है। जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाए जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मदद करते दिख रहे हैं रियल लाइफ हीरो


















