कानपुर।जाजमऊ मे लिटिल जयपुरिया में समर कैम्प का हुआ समापन जाजमऊ लिटिल जयपुरिया स्कूल में समर कैम्प के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए मोमबत्ती बनाने का कला सीखने के साथ-साथ टेबल शिष्टाचार व नित्य कला का बच्चों ने अभ्यास किया और बच्चों ने खूब मौज मस्ती भी किया इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी कला दिखाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों के अभिभावाक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
लिटिल वन स्कूल में बच्चों को मोमबत्ती बनाने की सिखाई गई कला


















