2अगस्त को महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए पांच बेटियों ने न केवल अपने पिता की शवयात्रा को कंधा दिया बल्कि उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए देह को कानपुर मेडिकल कालेज को देहदान प्रमुख मनोज सेंगर के संरक्षण में दान कर दिया,
आई आई टी से सेवा निवृत्त 83 वर्षीय कर्मचारी नेता कामरेड आर के तिवारी का संक्षिप्त बीमारी से एक अगस्त को शाम निधन होने पर बेटी पूनम ने देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को फोन कर संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया, सेंगर द्वारा रात में ही मेडिकल कालेज से बात कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई और दो अगस्त को सुबह 9 बजे शव वाहन भेज कर शरीर को कॉलेज तक लाने की व्यवस्था की,
पांचों बेटियां प्रियंका,, पूनम, भावना, गीतांजलि और वसुधा ने आगे बढ़ कर मृत देह को कंधा दिया, निवास स्थान अशोक नगर से मेडिकल कॉलेज तक नारे लगाते हुए साथी सहयोगी शवयात्रा के साथ चले, मेडिकल कालेज पहुंच कर बेटियों ने ढपली बजा कर अपने पिता को अंतिम विदाई दी
प्रताप साहनी हिमांशु मिश्रा पूनम तिवारी राजेश शुक्ल अरविंद शर्मा अजीत खोटे विष्णु शुक्ल राम शंकर क्रांति कटियार ,राज कुमार दिनेश अग्निहोत्री , अशोक तिवारी अरविंद गुप्ता ज्ञान तिवारी सुमन राज , नीलम तिवारी सुरेश यादव नवल कुशवाहा , अनिल तिवारी , राजीव निगम यात्रा में शामिल हुए ,
मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के अनंत विजय ने आर के तिवारी जी के पार्थिव शरीर को सम्मान सहित स्वीकार किया,सभी पुत्रियों नातिन ने मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्मृति सभा को संबोधित किया अंत में दो मिनट का मौन रखकर पार्थिव शरीर को दान कर दिया गया,देहदान अभियान द्वारा अबतक कुल 303 देह दान कराई जा चुकी हैं,
बेटियों ने स्वयं कंधा दे कर पिता की देह की दान, ढ़पली बजा कर दी श्रद्धांजलि


















