कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने काल सेंटर चलाकर देश विदेश के लोगों के साथ लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से पुलिस ने सवा चार करोड़ रूपए,57 मोबाइल,78 डेस्कटॉप,11 लेपटाप,4 फर्जी मोहर,6 क्यूआर स्कैनर और एक पेनकार्ड बरामद किया है।
डीसीपी क्राइम एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि काल सेंटर का मालिक पुलकित द्विवेदी कानपुर के नवाबगंज सिग्नेचर ग्रीन का रहने वाला है जिसने वर्ष 2020 में वेबिक्सी टेक्नोलॉजीस प्राईवेट लिमिटेड व ग्लोबल ट्रेड प्लाजा नाम से फर्म बनाई थी उसके बाद से पुलकित ने अपनी पत्नी वर्तिका कटियार और अपने मित्र सत्यकाम साहू के साथ मिलकर लोगों के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए देश विदेश में अधिक लाभ कमाकर माल का क्रय विक्रय करने का बहाना बताकर ठगी करते थे ,,,, पुलकित ने अपना काल सेंटर बनाने के बाद करीब 150 बेरोजगार लड़के लड़कियों के अपने काल सेंटर मे नौकरी देकर एक बांड सिग्नेचर कराते थे और बीच में काम छोड़कर जानें पर फर्जी मुकदमे भी कराते थे। डीसीपी क्राइम ने बताया कि ये सभी विदेशी वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके बड़े स्तर पर लोगों के साथ ठगी करते थे जिसमें भारत के साथ साथ विदेशी लोगों भी शामिल थे ।

















