कानपुर,पुलिस उपायुक्त पश्चिम, दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत अर्मापुर-पनकी नहर किनारे गणपति विसर्जन हेतु निर्मित कृत्रिम तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन,भीड़ नियंत्रण, तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षित विसर्जन प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त,पनकी भी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गणपति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो और संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।
अर्मापुर-पनकी नहर किनारे गणपति विसर्जन हेतु निर्मित कृत्रिम तालाब का निरीक्षण किया गया।


















