कानपुर
आरटीओ जिला प्रशासन राजस्व विभाग करेंगे कार्रवाई
आरटीओ राहुल श्रीवास्तव ने मीडिया को दी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान शुरू करने जा रही है, जिसको लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस अभियान में जिला प्रशासन आरटीओ राजस्व विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे, वही संबंध में कानपुर मंडल के आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों की जान बचाने के लिए हेलमेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि पहले हेलमेट, फिर ईंधन’ को जीवन का एक नियम बनाएं, बता दे कि प्रदेश सरकार ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक अभियान चलाने के निर्देश दिए है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को भी सूचित कर दिया गया है कि अपने पेट्रोल पंप पर साइन बोर्ड लगाए और बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल ना दें, बताते चलें कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पूर्व में भी 26 जनवरी से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान शुरू किया गया था, अब एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और सड़क हादसों में मृत्यु दर पर कमी लाई जा सके। बता दें कि प्रवर्तन टीम में राजस्व विभाग आरटीओ और पुलिस की अलग अलग टीम में शहर मैं अभियान चला कर कार्रवाई करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे ।।


















