महिला महाविद्यालय में दयानंद शिक्षण संस्थान के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मुख्य संरक्षक सचिव स्व डॉ नागेंद्र स्वरूप की जयंती के उपलक्ष्य में”गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शुभारंभ प्राचार्या प्रो अंजू चौधरी द्वारा स्व सचिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि द्वारा किया गयाl तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना व कुल गीत प्रस्तुत किए गए l अनुशासन समिति की चीफ प्रॉक्टर प्रो ममता गंगवार द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया गया प्रो ममता गंगवार ने नव प्रवेशित छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश आपके जीवन का नया और रोमांचक अनुभव होगा आपको महाविद्यालय में सर्वोत्तम शैक्षणिक व्यवहार अनुभव व सहायता प्रदान की जाएगी l प्राचार्या प्रो अंजू चौधरी ने कहा कि आप सभी में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की असीम क्षमता है हमेशा स्वयं पर विश्वास रखें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें l ज्योति किरण ने स्व नागेंद्र स्वरूप को याद करते हुए कहा कि यद्यपि वह आज सशरीर हमारे बीच नहीं है परंतु उनका व्यक्तित्व सदैव हमारे लिए प्रेरणा श्रोत रहेगा l महाविद्यालय में स्थापित ज्ञान सरोवर परिषद में नए सदस्यों के रूप में जिन छात्राओं का चयन किया गया था। कार्यक्रम में उनको शपथ ग्रहण कराई गई l इस दौरान विभिन्न छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन प्रवक्ता डॉ अनीता वर्मा द्वारा तथा धन्यवाद प्रो नीता मिश्रा द्वारा किया गया l इस मौके पर मुख्य रूप से वंदना शर्मा साधना पांडे दीपाली श्रीवास्तव दीपाली निगम मीरा त्रिपाठी रश्मि सिंह ममता मिश्रा सीमा कनौजिया मंजरी श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
महिला महाविद्यालय में “गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन” आयोजित


















