कानपुर। गौतम बुद्ध पार्क को शिवालय पार्क में परिवर्तित किए जाने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पार्क की मौलिक पहचान बनाए रखने के संबंध में अपनी जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय में रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों को मंडलायुक्त के समक्ष रखते हुए जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण रामराज मौर्य एवं प्रशांत मौर्य नगर अध्यक्ष कानपुर ने बताया कि कानपुर नगर के कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित गौतम बुद्ध पार्क हमारे शहर का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर स्थल है। वर्ष 1997 में इसका निर्माण कराया गया था और यह पार्क अब तक शहर की शान तथा गौतम बुद्ध की धरती के रूप में भारत की पहचान का प्रतीक रहा है, हाल ही में समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के अनुसार इस पार्क को बदलकर शिवालय पार्क के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें 15 करोड़ रुपये की लागत से 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतिरूप स्थापित किए जाने की योजना है। निसंदेह यह प्रयास धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, किंतु किसी भी पार्क का नाम बदलना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अनुचित है विदेशों में गौतम बुद्ध पार्क न केवल बौद्ध संस्कृति से जुड़ा हुआ है, बल्कि विदेशों में भी भारत की पहचान बुद्ध और अहिंसा की भूमि के रूप में होती है इस नाम परिवर्तन से हमारी अंतर्राष्ट्रीय छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अतः आपसे निवेदन है कि गौतम बुद्ध पार्क का नाम यथावत रखा जाए यदि शिवालय पार्क का निर्माण आवश्यक है तो उसके लिए किसी नए स्थल का चयन किया जाए, ताकि हमारी सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सहिष्णुता दोनों का सम्मान बना रहे। इस पर मंडलायुक्त ने अपनी जनता पार्टी के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हए बताया कि गौतम बुद्ध पार्क में कोई शिवालय बनाने का कार्य नहीं हो रहा है यह एक अफवाह है और सम्बन्धित अधिकारियों से इस विषय पर पूरी जानकारी कर मामले को देखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रशांत मौर्य जिलाध्यक्ष कानपुर महानगर, रामराज मौर्य जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, संदीप कुशवाह जिलाध्यक्ष उन्नाव, विद्यानाथ प्रदेश उपाध्यक्ष, सौरभ कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष, मोनू कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष, शिव कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, दीपू कुशवाहा सहित अपनी जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















