जेसीआई वीक के अंतर्गत जेसीआई ब्रह्मावर्ता ने कल्टफिट में एक ऊर्जावान कपल ज़ुम्बा सेशन का आयोजन किया, जिसमें फिटनेस के साथ-साथ मनोरंजन का भी बेहतरीन संगम देखने को मिला।
अध्यक्ष जेसी तरुण सेहगल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार करना और मस्ती व साथ का अनुभव कराना था। सत्र में सदस्यों एवं परिवारजनों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
जेसी कान्हैया अग्रवाल, जेसी मनीष सेठिया, डॉ. हेमंत एवं डॉ. आरती मोहन, पूजा माहेश्वरी, हिना जैन, सौरभ गुप्ता, सोनिया अग्रवाल, प्रेरणा सेहगल एवं राहुल जैन।
तेज़ धुनों और डांस मूव्स के साथ जोश और fellowship की भावना ने इस आयोजन को जेसीआई वीक 2025 की यादगार झलक बना दिया।



















