कानपुर में आई लव मोहम्मद को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा ही नही था कि आज एक स्कूल में महिलाओं (अभिभावक) के बुर्के पहन कर आने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को आकर मामले को सुलझाना पड़ा।
यह स्कूल कानपुर के थाना चकेरी इलाके के ओमपुरवा इलाके में स्थित है
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के ओमपुरवा में स्थित न्यू विजन इंटर कॉलेज में पेरेंट्स मीटिंग में आई महिलाओं को स्कूल प्रशासन ने बुर्का उतार कर अंदर आने के लिए कहा जिस पर महिलाएं भड़क गई और हंगामा करने लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को शांत कराया।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे स्कूल में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के बच्चों की संख्या बराबर है। आज तक किसी भी भेदभाव की कोई बात नहीं हुई है। यहां पर आरटीई के बच्चे आने लगे हैं तब से व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी हैं। क्योंकि यह स्वयं स्कूल च्वाइस करके आते हैं और हमेशा स्कूल के नियमों को भंग करने की कोशिश करते हैं।
15 से 20 बच्चे हैं जो नकाब में स्कूल आते हैं उनको एक कमरा आवंटित किया गया है कि क्लास में आने से पहले उस कमरे में यह अपना नकाब उतार दें फिर उसके बाद अपनी क्लासेस में बैठे। दो टीचर अभी हैं जो मुस्लिम है वह भी यह नियम फॉलो करती हैं। आज पेरेंट्स मीटिंग थी इसी नियम को फॉलो करने के लिए उनसे विनम्रता से कहा गया इस बात लेकर उन लोगों ने बिना वजह हंगामा किया।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















