कानपुर में कैंट थाना क्षेत्र स्थित आर्मी फॉर्म के अंदर एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान टेंट हाउस संचालक क्रिस गुप्ता के रूप में हुई है। सूचना पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, चार एसीपी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। युवक के परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग के चलते उसकी प्रेमिका के परिजनों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
मृतक क्रिस गुप्ता के भाई शिवम गुप्ता ने बताया कि क्रिस का पड़ोस में रहने वाली मुस्लिम समुदाय की लड़की शीबा से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे और पहले भी क्रिस के साथ मारपीट कर चुके थे। शिवम के अनुसार, शीबा ने क्रिस को रात में मिलने के लिए बुलाया था। देर रात तक जब क्रिस घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।
भाई का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने ही क्रिस की हत्या की है। उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोस के एक लड़के ने आर्मी फॉर्म के अंदर पेड़ पर क्रिस का शव लटके होने की सूचना दी। मौके पर क्रिस की चप्पलें इधर-उधर पड़ी थीं, पास में डंडे मिले और उसका मोबाइल फोन भी कुचला हुआ था। शिवम ने बताया कि क्रिस के पास लड़की की किसी और से बात करने की रिकॉर्डिंग थी, जिसे लेकर दोनों के बीच तनाव था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के आरोपों के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “परिजनों का आरोप है कि लड़के का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, इसी वजह से लड़की के परिवार वालों ने उसे मारकर यहां लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में किसी भी तरह के सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पीएसी बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हर एंगल से तथ्यों को खंगालने में जुटी है।
कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















