उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष व महराजपुर के विधायक सतीश महाना जिनकी नाम विकास पुरुष के नाम पूरे प्रदेश में चर्चा बनी रहती है। उनके ही वार्ड -21 के कर्रही से बम्बा नौबस्ता जाने वाली खाड़ेपुर रोड का बुरा हाल है, जलभराव व गंदगी से परेशान क्षेत्रीय लोग पार्षद से लेकर विधायक सतीश महाना की चौखट पर दर्जनों बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है । महाराजपुर विधानसभा से जन अधिकारी पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी व समाज सेवी विष्णु कुशवाहा ने गंदे पानी में जलभराव में बैठकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 6 मई 2023 को वृक्षारोपण किया गया था उस समय योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह रोड बनवाने का आश्वासन दिया गया था, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 9 मार्च 2024 को रोड का शिलान्यास करके जल्द से जल्द शुरू कराने की बात कही थी लेकिन आज तक रोड नहीं बनी, केवल 200 मीटर पर खरंजा बिछा दिया गया। छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते समय अक्सर गिर जाते हैं जिससे वह चुटहिल हो जाते हैं। केन्द्र में मोदी, उत्तर प्रदेश में योगी, महापौर प्रमिला पांडे , उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना होने के बावजूद ही एक सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है बहुत ज्यादा अफसोस होता है यह खबर देखकर सतीश महाना जी अभी कल ही शिलान्यास करने आ जायेगे लेकिन सड़क का निर्माण कार्य नहीं शुरू होगा, आखिरकार ऐसा जुल्म क्यों हो रहा है, चुनाव के समय आ कर सिर्फ घोषणा ही कर जाते है, आज क्षेत्रीय जनता में बेहद आक्रोश व्याप्त है। आये दिन ई-रिक्शा पलट जाते हैं, बच्चे स्कूल जाते समय गिर कर चुटहिल हो जाते हैं। इस प्रदर्शन में मनोज सोनकर, कुलदीप गौतम, वीरेंद्र वर्मा,रमन, पवन सविता,मोनू वर्मा, अखिल गुप्ता, सुनील तिवारी, विनीत पटेल आदि लोग मौजूद रहे। वार्ड -21के पार्षद धीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि ही सीएम ग्रिड से यह सड़क पास हो गई है जिसका जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व महापौर प्रमिला पांडे जी करने जा रही है।
गड्ढा युक्त सड़क के विरोध में पूर्व विधायक प्रत्याशी का प्रदर्शन


















