कानपुर। श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा (किदवई पार्क) में माता दुर्गा जी की स्थापना के बाद माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजा होने के पश्चात् तीन दिवसीय भोग/भंडारे को भी चालू कराया गया। भक्तों को बैठा कर भोग खिलाने की व्यवस्था की गई। शाम को बंगाली पुरोहित के द्वारा माता दुर्गा की धुनुची आरती की जाती है। आरती के उपरांत छोटे-छोटे बच्चों के विकास के लिए उनकी जनरल नॉलेज की प्रतियोगिता कराई गई और शाम को डांस कंपटीशन कराया गया। डांस कंपटीशन की प्रतियोगिता में स्थान पे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दुर्गा पूजा पंडाल में कमेटी के अध्यक्ष सुभाकर मुखर्जी, महामंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, वीरेन गुप्ता, देवदत्त बक्शी, सुरजीत गुहा, संतोष सैनी, रवि सोनकर, शिवम सेठ आदि अन्य हजारों भक्त मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट…


















