कानपुर_ दीपावली से पहले बारूद के ढेरों पर पुलिस का छापा
3 गोदामों से 200 कुंतल अवैध पटाखे बरामद, मुख्य आरोपी फरार
कानपुर के मेस्टन रोड पर हुए विस्फोट की घटना के बाद हरकत में आई कानपुर पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी अभियान के तहत, पुलिस ने 3 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लगभग 200 कुंतल अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
वही एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने बताया कि पुलिस को मूलगंज इलाके में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जमा करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मूलगंज इलाके के 3 गोदामों में छापेमारी के दौरान अंदर छिपाकर रखे गए करीब 300 कार्टून बरामद हुए, जिनमें लगभग 200 कुंतल पटाखे भरे हुए थे। पुलिस जब तक अपनी कार्रवाई पूरी करती, आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध पटाखा भंडारण का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट



















