कानपुर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने दीपावली के दिन शासन-प्रशासन के रवैये के खिलाफ उपवास रखते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को शिकायती ज्ञापन सौंपा।
मामला कानपुर के ज्ञान भारती एम.एस. इंटर कॉलेज, बिरहाना रोड का है, जहां के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिव बहादुर यादव का वेतन बिना किसी कारण या स्पष्टीकरण के दीपावली से ठीक पहले काट लिया गया।
श्री दीक्षित ने अपने ज्ञापन में कहा कि “बिना कारण बताए और बिना किसी जांच प्रक्रिया का पालन किए कर्मचारी का वेतन रोक देना न केवल प्रशासनिक मनमानी है बल्कि एक परिवार की दीपावली की खुशियां भी छीन लेना है।”
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सन्तोष कुमार राय और सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशांत द्विवेदी, जो इस प्रकरण के कथित जांच अधिकारी हैं, पर पक्षपातपूर्ण रवैये और नियमविरुद्ध कार्रवाई का आरोप लगाते हुए दोनों को जांच से हटाने और दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है।
प्रान्तीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन राज्यव्यापी विरोध आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण केवल एक कर्मचारी का नहीं, बल्कि “शासन की संवेदनहीनता और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सम्मान पर सीधा प्रहार” है।
उपवास के मौके पर पंकज मिश्रा उमेश चन्द्र, सुरेन्द्र मौर्य जिला संगठन मंत्री पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि सैकडो कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वच्छकार कामगार यूनाइटेड फोरम कानपुर ने पण्डित जीतेन्द्र वाल्मीकि की अगुवाई मैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के उपवास में कंधे से कन्धा मिला कर सहयोग किया. इस मौके पर सुनील राजदान विनोद खोटे प्रदीप वाल्मीकि अमित कुमार अनिकेत सुनील वाल्मीकि भोला हजारिया पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे है।


















