कानपुर,नवीन मार्केट स्थित नेशन टुडे 24 लाइव के पांच वर्ष पूर्ण होने पर ट्रीट में केक काटकर वर्षगांठ मनाया गया जिसमें चैनल में सम्पादक सह सम्पादक कानपुर ब्यूरो उन्नाव ब्यूरो समेत संवाददाता कैमरामैन सभी सदस्य की उपस्थिति में एनुअल मीटिंग की गई जिसमें चैनल में की खबरों और विज्ञापनो को लेकर चर्चा की गई व आगे की रूपरेखा तैयार हुई वही चैनल के प्रति अच्छा कार्य करने पर पत्रकारों का सम्मान किया गया। चैनल के सम्पादक हिमांशु शर्मा ने बताया नेशन टुडे 24 लाइव हर नजर हर खबर पर चारों दिशाओं में काम कर रहा है चैनल में मीटिंग के दौरान आगे की रूप रेखा तय किया गया और सभी को नई नई जिम्मेदारी मिली चैनल के सम्पादक ने सब पर विश्वास जताया चैनल में विशेष रूप से खबरों और विज्ञापन को लेकर चर्चा हुई इस अवसर में चैनल के सह सम्पादक पंकज सविता,विजय कुमार,ब्यूरो अनिल वर्मा,उन्नाव ब्यूरो अजीत मिश्र,मंडल ब्यूरो विशाल गुप्ता,संवाददाता विशाल शर्मा,सुमित सोनी,शिवा सोनकर,प्रकाश भारद्वाज,पूनम सेंगर,टिंकू सोनकर,अभिषेक द्विवेदी,राघवेंद्र कुशवाह,अर्षित गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
बड़े ही धूमधाम से नेशन टुडे 24 लाइव के 5 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ मनाई


















