Advertisement

विजिलेंस अवेयरनेस वीक के तहत ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड में एक जागरूकता सत्र आयोजित

विजिलेंस अवेयरनेस वीक के तहत ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड में एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह (यातायात) ने “सतर्कता सभी की जिम्मेदारी है” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया।
अपने संबोधन में उन्होंने व्यक्तिगत ईमानदारी, पक्षपात जैसी सूक्ष्म भ्रष्टाचार की प्रवृत्तियों और डिजिटल सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को कर्तव्य, नैतिकता और मानवता के साथ कार्य करने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सत्र के दौरान मिशन शक्ति फेज 5.0 पर भी चर्चा हुई, जिसमें महिलाओं को सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में श्री एस. बनर्जी, श्री राम ज्ञान सिंह, डॉ. आर.के. वशिष्ठ एवं श्री अम्बुज पांडे उपस्थित रहे। सभी ने इस सत्र की उपयोगिता की सराहना की और इसे जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh