कानपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर नगर में “Run for Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राष्ट्रपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।
सरदार पटेल जी ने स्वतंत्रता के उपरांत देश की साढ़े पाँच सौ से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। आज का “Run for Unity” कार्यक्रम उन्हीं के राष्ट्र निर्माण के अमूल्य योगदान को नमन करने का प्रतीक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि “Run for Unity” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव की भावना का प्रतीक है। यह कार्यक्रम हमें यह संदेश देता है कि जब हम ‘मैं’ और ‘मेरा परिवार’ से आगे सोचते हुए अपने समाज, शहर और राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं, तभी सच्चे अर्थों में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होती है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
कानपुर से देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















