हजारों लोगों ने निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया
गरीब, असहाय व जरूरतमंदो का निःशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आईजोन केयर सेंटर की टीम ने डा अनवारूल इस्लाम के नेतृत्व में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन साईं काम्प्लेक्स, केडीए चौराहे के पास, परदेवनपुर में आयोजित किया गया है। जिसमें लाल बंगला बाजार, जाजमऊ , केडीए बाजार, परदेवनपुर, ओमपुरवा, जगईपुरवा,उन्नाव, के हजारों लोगों ने अपनी अपनी आंखों की जांच कराई, असहाय व जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा। वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ अनवारूल इस्लाम ने बताया कि वर्तमान समय में आंखों में एलर्जी,काला मोतिया बिंदु की समस्या सबसे ज्यादा हो रही है, सबकी आंखें की जांच करके निशुल्क चश्मा भी वितरण किया जाएगा। गरीब लोगो का निःशुल्क आपरेशन भी किया जाएगा। आंखो में किस तरह की समस्या आजकल हो रही है उसका किस तरह बचाव करना चाहिए। मानव के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग आंखे होती है हमें इसकी किस प्रकार से केयर करनी चाहिए। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से अहमद, शमा, दर्शा ,आतिक,नईम, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, स्वर्ण वीर सिंह यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट


















