शनि साई मंदिर गांधीनगर गणेश पार्क हर वर्ष अपना वार्षिक महोत्सव मनाता है | इसी क्रम में इस बार मंदिर का 21 वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।कोरोना काल से उपजी राष्ट्र प्रदेश एवं शहर में आर्थिक दुश्वारियां के निवारण हेतु श्री लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन इस बार रखा गया है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह कार्यक्रम 1 सप्ताह चलता है 20 तारीख से लेकर 27 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ इस कार्यक्रम की पूर्णता होगी दिनांक 23 फरवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत का कार्यक्रम होगा जिसमें 101 बालकों के सामूहिक यज्ञोपवीत का लक्ष्य रखा गया है साथ ही पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। दिनांक 20 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से इस कार्यक्रम का आरंभ साई बाबा की पालकी व कलश यात्रा जोकि क्षेत्र के विभिन्न मार्गो एवं देव स्थानों से होकर निकलेगी प्रारंभ होगी इसी प्रकार 27 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आप सभी
सम्मानित पत्रकार बंधुओं के माध्यम से नगर की जनता को आमंत्रित किया जा किया जाता है | कार्यक्रम संयोजक महेंद्र नाथ शुक्ला जी ,आचार्य संतोष जी ,मंदिर के महंत आचार्य गंगा शरण दिक्षित जी, आचार्य विनोद अग्निहोत्री, राजन तिवारी, विपिन शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला ,गिरजेश निगम, रंजीत भदौरिया, आदि लोग उपस्थित रहे।


*संवाददाता:अनिल कुमार की रिपोर्ट कानपुर नगर*
*कैमरामैन:सुमित कुमार*


















