समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन के अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में दिव्यांगो को राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह बब्बर नें कहा की अखिलेश यादव के जन्म दिन को हम सभी सपा कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग जनों के बीच राशन सामग्री का वितरण कर मनाया इस मौके पर सभी ने सपा मुखिया के दीर्घायु होने के साथ ही 2022 में पुनः उत्तर प्रदेश की कमान संभालने की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, दविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, अंशु यादव, सुखबीर सिंह, आतमजीत सिंह, गुनदीप सिंह, इमरान हुसैन, तरनदीप सिंह, परमदीप सिंह, दिव्यांशु यादव, मो. सद्दाम आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दिव्यांगो को राशन किट बांट कर मनाया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्म दिन


















