समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी के नेतृत्व में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर पांच दिवसीय सेवा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया। जानकारी देते हुए छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर पूर्व संध्या पर बेगमपुरवा स्थित 48 स्थानों पर केक काटा गया। तथा दूसरे दिन कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार से ऑक्सीजन की कमी देखी गए। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसलिए 48 स्थानों पर ऑक्सीजन देने वाले 48 पौधों को लगाया गया। और उन पौधों को किसी ना किसी सपा कार्यकर्ता ने गोद लिया और संकल्प लिया की बच्चे की तरह इसकी देखभाल करेंगे। मुख्य रूप से उपस्थित चंद्रेश सिंह हाजी अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी, आदि लोग मौजूद रहे।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण


















