आज कानपुर नगर के ग्वालटोली के नारायण दास का हाता में अनुसूचित वर्ग सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय बृज लाल जी पूर्व डीजीपी राजसभा सांसद प्रभारी सीसामऊ विधानसभा सुरेश अवस्थी जी पूर्व प्रदेश मंत्री रनर्स प्रत्याशी सीसामऊ विधानसभा देवेंद्र सिंह बोरा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजक विनय कुमार पूर्व पार्षद श्रीमती ज्योति नगर प्रत्याशी सभासद नमो बुद्धाय समर्थित शिक्षा निकेतन में ग्वालटोली 12/10 नारायण दास हाता वार्ड 04 ग्वालटोली में अनसूचित वर्ग के सम्मानित लोगों को सम्मानित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व डी जी पी राज्य सभा सांसद ब्रजलाल बृज लाल जी , भाजपा नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेश अवस्थी एवं भाजपा कार्यकर्ता पूर्व पार्षद विनय कुमार व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे नमो बुद्धाय शिक्षा निकेतन की पूरी टीम जिसमें लक्ष्मी सत्यम वर्मा किशन निषाद, बंदना कुमारी ,सोयला हाफिज, मुख्य सहयोगी उपस्थित रहे।
*संवाददाता:अनिल कुमार की रिपोर्ट कानपुर नगर*
*कैमरापर्सन:सुमित कुमार*


















