आज कानपुर नगर राष्ट्रीय युवा बाल्मीकि दल की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का कार्यरत सम्मेलन 96/1 चुन्नी गंज अंबेडकर मूर्ति के सामने रवीश मैदान मैं आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान के प्रति जागरूक करने एवं सामाजिक कार्यक्रमों मैं बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं दल को मजबूत करने हेतु ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया है ,जिसमें राष्ट्रीय युवा बाल्मीकि दल कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बृजेंद्र मकोरिया को अध्यक्ष पद से मनोनीत कर स्वागत किया गया है, सम्मेलन में दल के प्रदेश अध्यक्ष कमल बाल्मीकि जी ने कहा कि आज वाल्मीकि समाज के नौजवान बेरोजगारी की संख्या अत्यधिक होती जा रही है, तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत योजना में भी स्वच्छ कार समाज के लिए किसी भी प्रकार की योजना नहीं बनाई गई, जिसके कारण आज बाल्मीकि समाज का नौजवान ठेकेदारी में 6000-7000 में काम करने को मजबूर है ,और आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है ,इतने कम आय में ना तो समाज के लोग ठीक प्रकार से भोजन कर पा रहे हैं ,और ना ही अच्छा पहन पाते हैं, और ना ही अच्छी शिक्षा दिला पा रहे हैं, यह कौन सा समाज अशिक्षित होता जा रहा है ,आज अगर हम लोग एक साथ संगठित होकर राष्ट्रीय युवा वाल्मीकि दल से जुड़कर अपनी लड़ाई को ना लड़ी तो आने वाला समय गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर कर देगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल हजारिया जी ने किया, तथा संचालन आनंद कौशल जी ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश प्रभारी मुन्ना पहलवान, संरक्षक श्री दया कुमार जी, रामलाल, सुमेंद्र ,जवाहर लाल खन्ना ,प्रदेश अध्यक्ष कमल वाल्मीकि ,विकास सागर ,अनिल शिलेदार, महिला अध्यक्ष कुसुम बख्शी ,महामंत्री रामा बाघमार, राजेंद्र हजारिया, मनीष हजारिया ,सतीश गोयल ,विनोद नागवंशी ,प्रसाद ठेकला ,विमल सोनी, सौरभ बाल्मीकि ,पूनम देवी ,बच्चा, कृष्णा तांबे ,दिनेश ,सनी वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, राजेश बुंदेला, राजा बख्शी आदि लोग उपस्थित रहे।
*संवाददाता:अनिल कुमार की रिपोर्ट कानपुर नगर*
*कैमरापर्सन:सुमित कुमार*


















