महापौर जी ने अशोक नगर में सड़क के धंसने की खबर को संज्ञान में लेते हुए यहाँ का निरीक्षण किया….इस मामले में सबसे बड़ी लापरवाही जियो कंपनी की सामने आ रही है…आस पास के लोगों ने महापौर जी को बताया कि खुदाई के कारण सड़क धंसी…जिससे मंदिर को नुकसान पहुँचा…जिस पर महापौर जी ने तुरंत नगर निगम के चीफ इंजीनियर को मौके पर बुलाकर…कंपनी के खिलाफ़ कार्रवाई का आदेश दिया है…जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो….साथ ही साथ महापौर जी के निर्देश पर सड़क का मरम्मत कार्य भी तुरंत शुरू करा दिया गया है…..
सड़क के धंसने की खबर को संज्ञान में लेते हुए महापौर जी ने किया निरीक्षण


















