कानपुर । जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में डीपीएस आजाद नगर द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में आज पहले सेमीफाइनल में दीनदयाल स्कूल बनाम डीपीएस आजाद नगर के मध्य खेला गया । जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय 1-0 से विजय रहा ।वहीं दूसरी सेमीफाइनल में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल बनाम वेलफेयर मिशन स्कूल के मध्य मैच खेला गया। जिसमें सिंघानिया स्कूल 3-1 से विजय बनाकर फाइनल स्थान में पहुंचा। फाइनल मैच सर पदमपत सिंघानिया एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहला मैच गोल अतुल पाल ने व दिव्यांशु अधिकारी ने 2 गोल मारकर फाइनल में दीनदयाल स्कूल को विजय दिलाई । तीसरे स्थान पर डीपीएस आजाद नगर और वेलफेयर स्कूल के मध्य खेला गया । जिसमें डीपीएस आजाद नगर बढ़त बनाते हुए 4- 0 से विजयी हुआ । कार्यक्रम के अंत में डीपीएस आजाद नगर की प्राचार्य पुनीता कपूर ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की इस अवसर पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक संजय पाल व विरेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


















