कानपुर नगरभारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित 31अक्टूबर को 146 वी पटेल जयंती , सरदार पटेल चौक विश्व बैंक बर्रा कानपुर नगर में , पटेल प्रतिमा पर सभी पदाधिकारियों , सदस्यों व पटेल समाज लोगों द्वारा माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।।
जिसमें मुख्य रुप से अरबिद सचान, दिलीप कटियार,बी एस उमराव, अनूप सचान एडवोकेट, शैलेन्द्र सचान, प्रभात उमराव ,प्रमोद पटेल , दिनेश सचान ,विनय कटियार, प्रीती पटेल , स्नेह सचान , रश्मि पटेल , सुनील पटेल , इन्द भान उत्तम आदि लोग उपस्थित रहे ।
संवाददाता सुमित कुमार


















