कानपुर हटिया होली मेला ,गंगा मेला एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम सिटी अतुल कुमार से मिला ,उन्होंने आगामी 28 मार्च दिन रविवार को होली है, एवं कानपुर का क्रांतिकारियों के नाम प्रसिद्ध गंगा मेला 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को है। आयोजन के संबंध में एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम संबोधित दिया ,जिसमें मेला आयोजन में प्रशासन द्वारा कराई जाने वाली व्यवस्थाओ के लिए। उपरोक्त समस्याओं का समाधान होली से पूर्व करा दिया जाए ,ताकि हटिया होली मेला अपनी भव्यता के साथ संपन्न हो सके। एडीएम सिटी ने कहा प्रसाशन द्बारा समस्याओं का समाधान समय से करा दिया जायेगा, जैसा पूर्व मे होता रहा है। प्रतिनिधि मण्डल में मूल चन्द सेठ ,संरक्षक ज्ञानेन्द्र विश्नोई ,सयोजक विनय सिहं आदि लोग मौजूद रहे।
Editor-In-Chief:- Naresh Singh


















