Advertisement

26 फ़रवरी को फ्यूज़न फ़ैशन नाईट का किया गया, आयोजन।

दिनांक 26 फरवरी को हमारी संस्था द्वारा फ्यूजन फैशन नाइट का आयोजन किया गया ,जिसमें एलाइट हाउस प्रोडक्शन से शिखर कालरा और ड्रीम जोन से उत्सव जी और कोमल जी ने काम करवाया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सेलिब्रिटी विशाल आदित्य सिंह जी आए,  विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से मॉडल्स ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, जयपुर, तरह-तरह की जगह से मॉडल्स आए, उन्होंने फ्यूजन रनवे नाइट का आनंद लिया ,कार्यक्रम के आयोजक शिखर और उत्सव ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रोग्राम है, और इससे पहले वह इसका सीजन 1 भी करवा चुके हैं ,टाइम के साथ साथ कोई ना कोई कुछ ना कुछ इवेंट लेकर हम लोग के सामने आते रहते हैं,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजत फाउंडेशन से अरविंद सिंह ,साक्षी शर्मा ,सागर गुप्ता ,मनी वर्मा ,सुमित कुमार, अभिषेक कठेरिया, आदित्य वर्मा ,मोहम्मद निजाम ,अब्दुल निसार, आदि लोग मौजूद रहे

संवाददाता सुमित कुमार
कैमरा पर्सन अनिल कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh