श्री शनि साईं धाम मंदिर का गणेश पार्क में चल रहे सप्ताहिक कार्यक्रम में कल श्रीमद् भागवत कथा समाप्त होने के उपरांत आज श्री महालक्ष्मी यज्ञ में यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुई, हजारों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति में आरतियां प्रदान कर माता लक्ष्मी से अपने सुख ,शांति ,हेतु प्रार्थना की, आज इस कार्यक्रम के अंतिम दिवस एक विशाल और भव्य दिव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया ,जिसमें कानपुर नगर से ही नहीं वरन आसपास के जिलों से भी लोग भागवत प्रसाद ग्रहण करने आते हैं ,कल से ही इस भंडारे की तैयारियां चल रही थी ,पूड़ी ,सब्जी ,पुलाव ,बूंदी को बनवा कर सभी भगवानों को भोग लगाने के पश्चात क्षेत्र की 151 कन्याओं को सबसे पहले प्रसाद ग्रहण करवाकर द्रव्य दक्षिणा भेंट की गई ,तदोपरांत जन सामान्य के लिए भी भंडारा चालू हो गया ,सभी श्रद्धालुओं ने बैठकर भागवत प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही घर ले जाने के लिए भी व्यवस्था थी, इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया यह इस मंदिर का 21 वां वार्षिक महोत्सव था ,सारे कार्यक्रम विधि विधान से शांति पूर्वक पूर्ण हो गए ,सभी श्रद्धालुओं को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट किया। प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक महेंद्र शुक्ला दद्दा ,राजेंद्र शुक्ला, विपिन शुक्ला, राजन तिवारी, रंजीत भदौरिया ,गिरजेश निगम ,गुंजन शर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज जी ,एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील विश्नोई जी ,आदि सम्मानित वरिष्ठ जन भक्तगण उपस्थित रहे ,साथ ही जय जय कार के नारों के साथ आज कार्यक्रम का समापन हुआ|
संवाददाता:अनिल कुमार की रिपोर्ट कानपुर नगर



















